वंदेभारत एक्सप्रेस ने पूरे किये एक साल, गुलाब के फूलों से हुआ स्वागत, रेलमंत्री ने ट्वीट कर कही यह बात

वंदेभारत एक्सप्रेस ने पूरे किये एक साल, गुलाब के फूलों से हुआ स्वागत, रेलमंत्री ने ट्वीट कर कही यह बात


वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस ने एक साल पूरा कर लिया है। इसके सफलतापूर्वक परिचालन का जश्न रेल अफसरों ने यात्रियों के साथ मंगलवार को मनाया। उत्तर रेलवे के कैंट स्टेशन पर एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी और निदेशक आनंद मोहन ने यात्रियों को गुलाब के फूल वितरित किये। बच्चों में टाफियां बांटी।


दोपहर दो बजे के बाद ट्रेन पहुंची तो यात्रियों के बाहर आते ही उन पर फूल बरसाये गये। पहले तो यात्रियों को समझ में नही आया, लेकिन जब उन्हें जानकारी दी गई कि इस विशेष ट्रेन के परिचालन के एक साल पूरे हो चुके हैं तो उन्होंने भी बधाई दी। बता दें कि इस ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली से किया था। 17 फरवरी से यह ट्रेन नियमित हुई थी। वंदेभारत एक्सप्रेस से 25 बार यात्रा करने वाले लहरतारा निवासी पृथ्वीनाथ तिवारी को रेलवे ने संदेश भेजकर आभार भी जताया। वह सेना में धर्मगुरु से सेवानिवृत्त हैं।


ट्रेन के एक साल पूरे होने पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ने बेहतरीन सेवा देते हुए अपना एक वर्ष पूर्ण किया। इस एक वर्ष में एक बार भी ट्रेन की सेवा रद्द नही की गई। यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, तेज गति, और आरामदायक सफर से रेल यातायात के नए कीर्तिमान बनाये हैं।









Piyush Goyal
 

@PiyushGoyal



 




 

देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ने बेहतरीन सेवा देते हुए अपना एक वर्ष पूर्ण किया।

इस एक वर्ष में एक बार भी ट्रेन की सेवा रद्द नही की गई, तथा यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, तेज गति, और आरामदायक सफर से रेल यातायात के नए कीर्तिमान बनाये हैं।






Twitter पर छबि देखें










 


1,249 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




20 को महाकाल के यात्रियों को मिलेगा उपहार
काशी-महाकाल एक्सप्रेस की पहली यात्रा में जाने वाले लोगों को आईआरसीटीसी उपहार देगा। यह जानकारी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव ने दी। बताया कि इस दौरान यात्री ट्रेन में ही विभिन्न पैकेज का लाभ मैनुअल ले सकेंगे।