अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा

अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गई। कहीं पर कैमरा बंद मिला तो कहीं पर वॉयस रिकार्डिंग नहीं हो रही थी। डीएम ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने पर एक कक्ष निरीक्षक को निलंबित कर दिया। वहीं कई कक्ष निरीक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया गया। पहले दिन दोनों पालियों में 9959 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में सबसे अधिक 6910 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा जिले के 238 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। हाईस्कूल की हिन्दी, प्रारम्भिक हिन्दी विषय की परीक्षा सुबह की पाली में आठ से 11.15 बजे तक हुई। इस परीक्षा के लिए 98886 परीक्षार्थी पंजीकृत थे लेकिन 91976 छात्रों ने ही परीक्षा दी। 6910 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट की हिन्दी, सामान्य हिन्दी विषय की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो से 5.15 बजे तक हुई। इसमें 83463 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 3049 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।


तीन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज


मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार फौजदार इं.का. में तीन छात्र दोबारा परीक्षा देते पकड़े गए। यह छात्र पहले ही दसवीं में पास हो चुके हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सार्वजनिक इं.का. मुंगराबादशाहपुर में केन्द्र व्यवस्थापक विनोद सिंह ने एक छात्र को नकल करते पकड़ा और रस्टीकेट कर दिया। बदलापुर के श्रीकृष्ण इं.का. गजेन्द्रपुर में केन्द्र व्यवस्थापक शिवप्रकाश तिवारी ने भी एक छात्र को पकड़ा और रस्टीकेट कर दिया।


ड्यूटी से नदारद रहीं कक्ष निरीक्षक


डीएम दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शहर के मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में निरीक्षण किया। इस दौरान कक्ष निरीक्षक किरन आर्या परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित मिली। लापरवाही मानते हुए डीएम ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस संबंध में डीआईओएस प्रवीणमणि त्रिपाठी ने बताया कि यहां कक्ष निरीक्षक के रूप में नीतू सिंह की ड्यूटी लगी थी। लेकिन दो दिन पूर्व वह परीक्षा ड्यूटी से कार्य मुक्त हो गईं। उनके स्थान पर मुक्तेश्वर प्रसाद इं.का. की शिक्षिका किरन आर्या की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन संबंधित परीक्षा कर्मी ने उन्हें समय से सूचना नहीं दिया।